3-convicted-in-indore39s-bhaiyyu-maharaj-suicide-case
3-convicted-in-indore39s-bhaiyyu-maharaj-suicide-case

इंदौर के भय्यू महाराज आत्महत्या प्रकरण में 3 को सजा

इंदौर, 28 जनवरी (आईएएनएस)। लगभग साढ़े तीन साल पहले इंदौर में हुए भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में जिला न्यायालय ने आज तीन लोगों को छह-छह साल की सजा सुनाई है। यह तीनों लेाग भय्यू महाराज के करीबी रहे हैं। इंदौर में जून 2018 में भय्यू महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में उनके करीबियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात सामने आई थी। तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था, जो लगभग तीन साल तक जेल में रहे। आत्महत्या कांड की सुनवाई के बाद इंदौर जिला कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक, ड्राइवर शरद को दोषी ठहराया है। तीनों को छह-छह साल कैद की सजा सुनाई है। ज्ञात हो कि भय्यू महाराज ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी,उसके बाद से ही वे विवादों में घिरते गए। इसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने इस मामले की जांच की और उनके पास से जो डायरी मिली थी, उसमें इस बात की पुष्टि हुई थी कि वे अपने आसपास के कुछ लोगों से परेशान थे, जो उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे और उसी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में बीते तीन साल से सुनवाई चल रही थी, जिस पर अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सोनी ने फैसला सुनाते हुए शिष्या पलक, मुख्य सेवादार विनायक, ड्राइवर शरद को दोषी ठहराते हुए तीनों को छह-छह साल कैद की सजा सुनाई है। यह तीनों ही आधी से ज्यादा सजा काट चुके हैं। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in