250 boxes of Haryana-made 18 lakh illegal liquor seized from dumper
250 boxes of Haryana-made 18 lakh illegal liquor seized from dumper

डम्पर से हरियाणा निर्मित 18 लाख की 250 पेटी अवैध शराब जब्त

पाली, 14 जनवरी (हि.स.)। सोजतसिटी थाना पुलिस ने गुरुवार को एनएच 162 पर नाकाबंदी के दौरान ब्यावर की तरफ से आ रहे एक डम्पर से हरियाणा निर्मित 18 लाख रुपये कीमत की 250 पेटी अवैध शराब जब्त की। शराब का अवैध रूप से परिवहन करने के आरोप में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। नगरीय निकायों के चुनावों में अवैध शराब के उपयोग के मद्देनजर जिला पुलिस की ओर से सख्त नाकाबंदी के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों की पालना में सोजतसिटी थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार को एनएच 162 सरहद सरदारपुरा में मुखबिर की इत्तला अनुसार नाकाबंदी कर ब्यावर की तरफ से आ रहे एक डम्पर आरजे 46 जीए 2448 को रोककर तलाशी ली तो डम्पर में अवैध हरियाणा निर्मित शराब पाई गई। पूछताछ में वाहन चालक ने अपना नाम भंवरलाल (31) पुत्र विरमाराम विश्नोई निवासी कोटड़ा पुलिस थाना रानीवाड़ा जिला जालोर बताया। डम्पर में एक विशेष प्रकार का खांचा (ब्लॉक) बनाया हुआ था, जिसमें 250 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। इसे आरसीसी के चद्दर से ढंका गया था। आरोपित ने प्रारंभिक पूछताछ में अवैध शराब भिवानी (हरियाणा) से लाना व गुजरात ले जाना कबूल किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in