नई टिहरी, 25 जुलाई (हि.स.)। जौनपुर ब्लाक मुख्यालय थत्यूड़ में एक ज्वैलरी शॉप में बीते बुधवार को मंगलसूत्र चोरी होने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपित को हिरासत में लिया है। ज्वैलर्स मनवीर सिंह रावत ने 24 जुलाई को थत्युड़ थाने में तहरीर दी, कि उनकी दुकान से मंगलसूत्र चोरी हो गया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना में सीसीटीवी फुटेज में कारपेंटर परवेज आलम चोरी करते हुये देखा गया। थानाध्यक्ष संजीत कुमार का कहना है कि आरोपित को शुक्रवार रात चोरी के मंगलसूत्र के साथ ग्रीन पार्क कॉलोनी राम नगर चुंगी रुड़की से गिरफ्तार कर नई टिहरी न्यायालय में पेश किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप डबराल/मुकुंद-hindusthansamachar.in