20-lakh-loan-taken-from-bank-on-fake-documents-case-of-fraud-registered
20-lakh-loan-taken-from-bank-on-fake-documents-case-of-fraud-registered

फर्जी दस्तावेजों पर बैंक से लिया 20 लाख का लोन, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

09/04/2021 शिमला, 09 अप्रैल (हि.स.)। ठियोग उपमंडल में एक व्यक्ति ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बैंक में जमा करवाकर 20 लाख रूपये का लोन ले लिया। लोन जमा न कराने पर जब बैंक अधिकारियों ने जांच की, तो दस्तावेज नकली पाए गए। ठियोग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकद्मा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। एसबीआई ठियोग के शाखा प्रबंधक सुशील कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि ठियोग के गूलो गांव निवासी जितेंद्र वर्मा ने वर्ष 2019 में जमीन के दस्तावेज जमा करवाकर 20 लाख रुपए का लोन लिया था, लेकिन लोन की भरपाई नहीं की गई। इसके बाद बैंक की ओर से जितेंद्र वर्मा को लोन भरने के लिए कहा गया, लेकिन लोन चुकता नहीं हुआ, जिसके बाद बैंक ने मामले को लेकर लिए गए लोन के कागजातों की गहनता से जांच की, जिसमें खुलासा हुआ कि जितेंद्र ने जमीन के फर्जी दस्तावेज बैंक में जमा करवाए थे। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि शिकायत के आधार पर ठियोग थाने में आईपीसी की धाराओं 403, 420 व 467 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in