20-lakh-extortion-sought-from-textile-businessman-three-arrested
20-lakh-extortion-sought-from-textile-businessman-three-arrested

कपड़ा व्यापारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

बागपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। बडौत पुलिस ने कपड़ा व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने वाले तीन बदमाशों गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपित अभी भी फरार है। इन आरोपितों ने शातिर बदमाश धर्मेंद्र के नाम से रंगदारी मांगी थी। कोतवाल बडौत अजय कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने बड़ौत में डाक बंगले के सामने रोहित निवासी मंसूरपुर, बिहारी उर्फ आकाश निवासी अग्रवाल मंडी टटीरी और प्रहलाद निवासी बड़ौली को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन चाकू बरामद हुए। पकड़े गए तीनों शातिर बदमाश है। इन लोगों ने बड़ौत के व्यापारी कमल जैन से शातिर बदमाश धर्मेंद्र के नाम से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इनके तीन साथी फरार चल रहे थे। उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। दो बार मांगी थी रंगदारी कमल जैन पुत्र सतीश चंद जैन निवासी इमली वाली गली गांधी रोड ने मुकदमा दर्ज कराया कि वह दिल्ली चांदनी चैक में रोजाना दुकान पर आना जाना करते है। तीन अप्रैल को उसके पिता के मोबाइल पर शाम लगभग साढ़े छह बजे काल आई। कॉलर ने कहा कि वह धर्मेंद्र के यहां से बोल रहा है। पैसे चाहिए अन्यथा ठीक नहीं होगा। छह अप्रैल को रात लगभग 12 बजे दोबारा काल आई। कॉलर ने कहा कि 20 लाख रुपए चाहिए। इनमें से 10 लाख रुपए उसे व 10 लाख रुपए उसके पार्टनर चिंटू गुप्ता को देने हैं। दोनों बार एक ही नंबर से काल आई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in