20-caught-betting-on-win-win-with-money-six-thousand-cash-seized
20-caught-betting-on-win-win-with-money-six-thousand-cash-seized

पैसों से हार-जीत का दांव लगाते 20 पकड़ाए, छह हजार नकद जब्त

राजगढ़,30 मार्च (हि.स.)। जिले में जुआ-सट्टा कारोबार पर पाबदी लगाने की मंशा से चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग जगह से होली के त्योहार पर पैसों से हार-जीत का दांव लगाते 20 लोगों को पकड़ा और उनके कब्जे से छह हजार नकद जब्त किए। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। पचोर पुलिस के अनुसार बीती रात भोजपुरिया और पदमपुरा रोड़ से दविश देकर आठ जुआरिओं को पकड़ा, जिनमें जब्बार पुत्र बशीरखां, संदीप पुत्र अमरसिंह कुशवाह, राजू पुत्र मोहनलाल कुशवाह, योगेश पुत्र देवकरण विश्वकर्मा, रईस पुत्र रफीक खां, सलमान पुत्र रईस खां, मौहम्मद सलमान पुत्र बाबू खां और अजीज पुत्र रफीक खां शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 2280 रुपए नकद और ताश पत्ते जब्त किए। सारंगपुर पुलिस ने कालीसिंध नदी के समीप से प्रकाश पुत्र नागूलाल प्रजापति, महेश पुत्र रोड़मल और अजय पुत्र बद्रीलाल को पैसों से ताश खेलते दबोचा और उनके कब्जे से 930 रुपए नकद जब्त किए। सारंगपुर पुलिस ने मुखविर की सूचना पर कपिलेश्वर मंदिर रोड़, पाड़ल्या रोड़ और शिवनगर से दविश देकर 9 जुआरिओं को पकड़ा, जिनमें मुकेश पुत्र बद्रीलाल, रमेश पुत्र मांगीलाल, दिनेश पुत्र रोड़मल, महेश पुत्र नागूलाल, रामबाबू पुत्र कन्हैयालाल, रमेश पुत्र हरीदास बैरागी, जितेन्द्र पुत्र चंदा गवली, किशोर पुत्र गोकुल केवट और विष्णु पुत्र लक्ष्मण केवट शामिल है, जिनके कब्जे से 2790 रुपए और ताश पत्ते जब्त किए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in