2-rockets-target-baghdad-airport-area-iraqi-army
2-rockets-target-baghdad-airport-area-iraqi-army

2 रॉकेट ने बगदाद हवाई अड्डे क्षेत्र को निशाना बनाया : इराकी सेना

बगदाद, 3 मई (आईएएनएस)। इराकी सेना ने कहा कि दो कत्युश रॉकेटों से बगदाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे क्षेत्र को निशाना बनाया गया था, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। इराकी ज्वाइंट ऑपरेशंस कमांड के मीडिया कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यह हमला रविवार शाम को हुआ जब अज्ञात सैन्यकर्मियों ने दो रॉकेट दागे, जिनमें से एक रॉकेट राजधानी बगदाद के दक्षिण पश्चिम में हवाई अड्डे के किनारे पर उतरा। सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बयान के हवाले से कहा कि क्षेत्र में हवाई रक्षा ने अन्य रॉकेट को मार गिराने में कामयाबी हासिल की है। एक आंतरिक मंत्रालय के स्रोत ने सिन्हुआ को बताया कि हवाई अड्डे के पास अमेरिकी सेना की बेस हाउसिंग के पास हमले के दौरान बिना जानकारी दिए सायरन बजाए गए। किसी भी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। --आईएएनएस एमएसबी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in