150 ट्रामाडोल कैप्सूल और 200 इंटाक्सिकेटिड टैबलट्स के साथ 1 काबू

150 ट्रामाडोल कैप्सूल और 200 इंटाक्सिकेटिड टैबलट्स के साथ 1 काबू

कटडा, 11 नवम्बर (हि.स.)। आधार शिविर कटडा में नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ कटडा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को जारी रखते हुए बुधवार को पुलिस ने एक व्यक्ति की जांच के दौरान उससे 150 कैप्सूल ट्रामाडोल और 200 इंटाक्सीकेटिड टैबलट्स बरामद कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार वाण गंगा आटो स्टैंड पर पुलिस ने अचानक ही एक व्यक्ति जिसकी पहचान नरेंद्र कुमार पुत्र देवी दास निवासी नलेह, तहसील कटडा, जिला रियासी के रूप में हुई है की संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उसको जांच हेतु रोक लिया तथा जब उसकी जांच की गई तो उससे पुलिस पार्टी ने 150 कैप्सूल ट्रामाडोल और 200 इंटाक्सिकेटिड टैबलट्स बरामद की। वहीं पुलिस उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया तथा उसके खिलाफ पुलिस थाना कटडा में एफआईआर नंबर 185/2020 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। यह पूरी कार्रवाई इंस्पैक्टर सुनील शर्मा एसएचओ पुलिस स्टेशन कटडा ने इंस्पैक्टर वीरेंद्र सिंह इंचार्ज पुलिस पोस्ट बाणगंगा जिसकी सुपरविजन एसडीपीओ कटडा कुलजीत सिंह, एसपी कटडा अमित भसीन तथा ओवारआॅल सुपरविजन एसएसपी रियासी रश्मि बजीर की देख-रेख में की गई। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in