14-thousand-migrant-workers-found-in-palghar

पालघर मे मिले 14 हजार प्रवासी श्रमिक

मुंबई,26 जनवरी (हि. स.)। पालघर जिला परिषद के महिला और बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त रूप से पालघर जिले के सभी ईंट भट्टों पर प्रवासी श्रमिकों और बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। अभियान जिले भर में लागू किया गया था। इस दौरान कुल 173 जगहों का निरीक्षण किया गया। इसमें 13 हजार 964 लोग प्रवासी के रूप में पाए गए। इस अभियान में, 0 से 6 आयु वर्ग के 1869 बच्चों की जांच की गई, जबकि 1 हजार 192 किशोर लड़कियों, 148 गर्भवती माताओं, 162 स्तनपान माताओं, 2 हजार 765 अन्य और कुल 6 हजार 136 व्यक्तियों की जांच ईंट के भट्टे पर की गई। । इनमें से 162 बीमार व्यक्ति पाए गए। उसे बीमारी का पता चला और उसके अनुसार इलाज किया गया। जिले के सभी ईंट भट्टों पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए। सभी श्रमिकों, महिलाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों की जांच निकटतम स्वास्थ्य केंद्र और उप-केंद्र में चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और नर्स के वसुरी खुर्द में ईंट भट्ठे पर महिला और बाल कल्याण अध्यक्ष अनुश्री ठाकरे,जिला परिषद शिविर का उद्घाटन सदस्य शशि पाटिल, वाडा पंचायत समिति के अध्यक्ष योगेश गावा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रवीण भावसार, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मयूरी करपे, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। ये शिविर मातृ और बाल मृत्यु दर को कम करने में मदद करेंगे - ● अनुश्री ठाकरे, अध्यक्ष, महिला एवं बाल कल्याण जिला परिषद के अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों ने अच्छा काम किया है और इन शिविरों से जो जानकारी मिली है। उससे आगे की योजना बनाई जाएगी। ● सिद्धाराम सालिमठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in