14-gauvansh-filled-with-three-vehicles-pickup-vehicle-freed-three-arrested
14-gauvansh-filled-with-three-vehicles-pickup-vehicle-freed-three-arrested

तीन वाहन पिकअप वाहन से कू्ररतापूर्वक भरे 14 गौवंश को कराया मुक्त, तीन गिरफ्तार

राजगढ़, 19 फरवरी (हि.स.)। जिले के पचोर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पानिया रोड़ से घेराबंदी कर तीन पिकअप वाहनों को पकड़ा, तलाशने पर वाहनों में ठूस-ठूस कर भरे 14 गौवंश (केड़े) मिले, जिन्हें मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने मौके से तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात पानिया रोड़ से घेराबंदी कर तीन पिकअप वाहनों को पकड़ा। तलाशी लेने पर वाहन में ठूस-ठूस कर भरे 14 गौवंश (केड़े) मिले, वहीं एक मृत बछड़ा मिला। पुलिस ने गौवंश को मुक्त कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पुलिस ने मौके से रामनारायण पुत्र मदनलाल तंवर निवासी लहरचा थाना कालीपीठ, लखन (19) पुत्र रमेश तंवर निवासी कराड़िया और रामलाल (35) पुत्र गोपीलाल तंवर निवासी रुपाहेड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 2 लाख 80 हजार के गौवंश और 18 लाख रुपये कीमती तीन पिकअप वाहन जब्त करना बताया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 11(घ), पशु कू्ररता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरु की। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज पाठक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in