14-days-judicial-custody-of-all-the-accused-arrested-in-the-demolition-case-in-the-dry-port

ड्राई पोर्ट में तोड़फोड़ मामले में गिरफ्तार सभी आरोपितों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत

सिलीगुड़ी, 05 फरवरी (हि.स.)। एनजेपी थाना अंतर्गत टी पार्क के ड्राई पोर्ट में गुरूवार को हुए दो पक्षों के बीच विवाद मामले में गिरफ्तार छह आरोपितों को शुक्रवार को जलपाईगुड़ी अदलात में पेश किया गया। जहां न्यायधीश ने फैसला सुनाते हुए गिरफ्तार सभी यात्री छह आरोपितों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में रखने का निर्देश दिया। गिरफ्तार आरोपितों के नाम मनोज पॉल (46), रतन दास (55), मोहम्मद सैफुद्दीन (42), माणिक कंदन (20), रबी (35) और शिकंदन मंडल (34) है। गिरफ्तार सभी आरोपी श्रमिक संगठन आइएनटीटीयूसी के नेता व श्रमिक बताये जा रहे है। उल्लेखीनय है कि एनजेपी थाना अंतर्गत टी पार्क के ड्राई पोर्ट में बाहरी मजदूरों को नौकरी देने के नाम पर गुरुवार को तनाव फैल गया था। इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर ईट और पत्थर फेंके गये। ड्राई पोर्ट में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। स्थिति को स्वभाविक करने के लिए एनजेपी थाना की पुलिस को लाठी चार्ज करना भी पड़ा था। इसके बाद पुलिस ने लॉ एंड आर्डर बिगाड़ने के आरोप में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर भक्तिनगर थाने ले गयी थी। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in