1260-challans-deducted-in-delhi-for-violation-of-corona-protocol
1260-challans-deducted-in-delhi-for-violation-of-corona-protocol

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर दिल्ली में कटे 1260 चालान

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के मामलों में कमी आई है तो वहीं चालान की संख्या भी पहले की अपेक्षा में कम हो रहे है। गत गुरूवार को हुए चालानों की संख्या की अपेक्षा में शुक्रवार हुए चालानों की संख्या कुछ ज्यादा रही रही। दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार दिन भर में 1260 चालान किए गए हैं, जिनमें से मास्क न पहनने को लेकर 1068 चालान किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, मास्क न पहनने को लेकर की गई कार्रवाई के अलावा 192 चालान सोशल डिस्टेंस को लेकर भी किया गया है। वहीं पब्लिक गैदरिंग करने और यहां वहां थूकने के मामले में शुक्रवार को एक भी चालान नहीं हुआ। पुलिस के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान 19 अप्रैल से लेकर 11 जून तक मास्क न पहनने को लेकर एक लाख नौ हजार 75 चालान किए जा चुके हैं। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर 18,790 चालान हो चुका है। साथ ही पब्लिक गैदरिंग को लेकर भी 1532 चालान पुलिस टीम कर चुकी है। यहां वहां थूकने को लेकर 72 चालान किए जा चुके हैं, जबकि कुल चालानों की संख्या एक लाख 29 हजार 590 तक पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in