121-kg-ganja-found-in-crashed-car-accused-escaped-before-police-arrived
121-kg-ganja-found-in-crashed-car-accused-escaped-before-police-arrived

दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला 121 किलो गांजा, पुलिस के पहुंचने के पहले भाग निकले आरोपित

नरसिंहपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर बरमान के समीप बुधवार को एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि उक्त कार में संदिग्ध पैकेट रखे हुए हैं और कुछ व्यक्ति उन्हें छिपाने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार की सघन तलाशी ली, जिसमें 121 किलो गांजा बरामद हुआ, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित मौके से भाग निकले। बरमान चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक मूलचंद यादव ने बताया कि मौके पर जब पुलिस टीम पहुंची तो वाहन में कोई व्यक्ति नहीं मिला। सघनता से वाहन की तलाशी में वाहन के बीच वाली सीट में 2 पैकेट पीछे वाली सीट पर 15 पैकेट एवं डिक्की में 8 पैकेट कुल 25 पैकेट खाकी पीले रंगटेप लिपटे हुए मिले, जिनमें से अवैध मादक पदार्थ गांजे की गंध आ रही थी। प्रकरण में समस्त वैधानिक प्रकिया के बाद जब्त किए गए 25 पैकेट को समरस किया एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू से मादक पदार्थ का वजन किया गया जो कुल 121 किलोग्राम पाया गया। प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 121 किलो ग्राम, वाहन क्रमांक सीजी 04 एल डब्ल्यू 9824 क्षतिग्रस्त, एक मोबाइल जब्त किया गया। अवैध गांजे की तस्करी में लिप्त दुर्घटना ग्रस्त वाहन की तस्दीक उपरान्त प्रथम दृष्टया वाहन मालिक के विरूद्ध थाना सुआतला में अपराध क्रमांक 30/2021 धारा 8/20 , 8/20 (क), (ख) एनडीपीएस एक्ट एवं 279 भादवि का प्रकरण दर्ज किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार / संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in