12 घंटे के भीतर पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार,  बालक सकुशल बरामद
12 घंटे के भीतर पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार, बालक सकुशल बरामद

12 घंटे के भीतर पांच अपहरणकर्ता गिरफ्तार, बालक सकुशल बरामद

-मामले की कार्रवाई में लगी थी एसओजी, सर्विलांस समेत 10 टीमें जौनपुर,28 सितम्बर (हि.स.)। खुटहन थाना क्षेत्र स्थित ग्राम तिघरा से अपहृत हुए 11 वर्षीय बालक रीशू की तलाश में पुलिस, एसओजी और सर्विलांस समेत दस टीमें जुटी थी। आखिरकार 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नैय्यर ने सोमवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि ग्राम तिघरा निवासी प्रवेश अग्रहरि का 11 वर्षीय पुत्र रीशू रविवार को अपने हम उम्र के बच्चों के साथ सड़क किनारे खेल रहा था। तभी दो अज्ञात बदमाश मोटर साइकिल से आये और रीशू को एक व्यक्ति बाबा गुटका लाने के बहाने बैंक वाली गली के पास भेजा, जहां से दो अन्य बदमाश रीशू का अपहरण कर ले गये। दिनदहाड़े घटना की सूचना पीड़ित प्रवेश अग्रहरि ने स्थानीय थाने पर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्थलीय निरीक्षण कर एसओजी, सर्विलांस समेत 10 टीमों का गठन कर जल्द से जल्द अपहृत बालक को सकुशल लाने के लिए आदेश जारी कर दिया। खुटहन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सुरागकशी के लिए अपना जाल बिछा दिया। एसओजी, सर्विलांस एवं मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगबन्धनपुर में सुरेश गौतम पुत्र सीताराम गौतम के मकान से रविवार रात अपहृत बालक को सकुशल बरामद करने के उपरांत मौके से पांच अपहरणकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में तिघरा निवासी दीपक गुप्ता उसका सहयोगी खिचड़ू बिन्द पुत्र राजधारी,अमन यादव पुत्र रामबदन,रोहित गुप्ता पुत्र शिव प्रसाद,सुरेश गौतम पुत्र सिताराम को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अपहरण के दौरान प्रयोग में लाया गया तीन अवैध तमंचा मय पांच कारतूस, तीन मोटर साइकिल, मोबाइल और टेप का बण्डल बरामद किया है। मुख्य साजिशकर्ता तिघरा गांव निवासी दीपक गुप्ता ने अपना जूर्म स्वीकारा करते हुए बताया कि अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिये वह करीब एक माह से अपहरण की घटना के संबंध में योजना बनाने लगा था। योजना के तहत उसने प्रवेश अग्रहरि के बेटे को चिन्हित किया और मौका पाकर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, बच्चे को सकुशल उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है। दी जाये कड़ी सजा, बने नजीर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उपस्थित अपने पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पिता प्रवेश, माता और दादा-दादी ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया है। साथ यह पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा दी जाये, ताकि इसकी नजीर बने। भविष्य में दोबारा अपहरण की घटना न दोहरायी जाये। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in