111 kg charas caught in Himachal, the biggest charas seizure ever

हिमाचल में पकड़ी गई 111 किलो चरस, अब तक की सबसे बड़ी चरस बरामदगी

शिमला, 14 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल में नशे का कारोबार खूब फलफूल रहा है। हालांकि नशे के विरुद्ध पुलिस लगातार मुहिम चला रही है तथा इस अवैध धंधे में संलिप्त तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। कुल्लू जिला में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यहां एक विशेष ऑपरेशन में तस्करों को काबू कर उनके कब्जे से 111 किलोग्राम चरस पकड़ी गई है। इतनी बड़ी मात्रा में पकड़ी गई चरस की यह मात्रा आज तक की सबसे बड़ी खेप है। हिमाचल पुलिस मुख्यालय की प्रवक्ता मोनिका भटनागरु ने गुरुवार की सुबह बताया कि तस्करों के कब्जे से 111 किलोग्राम चरस बरामद हुई है। ऑपरेशन अभी जारी है। हिमाचल के इतिहास की यह सबसे बड़ी चरस की बरामदगी है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। इस मामले में और अधिक जानकारी बाद में सांझा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सात माह पहले भी कुल्लू जिला में 42 किलोग्राम चरस पकड़ी गई थी। कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने पूरे प्रदेश में अभियान चलाया है। जनवरी माह के पहले पखवाड़े में पुलिस 33 किलो चरस बरामद कर चुकी है। इनमें 4 मामलों में 2 किलो और 10 मामलों में एक किलो चरस पकड़ी गई है। मोनिका भटनागरु ने कहा कि नशे की तस्करी में संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगी। इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in