11-accused-of-stealing-crude-oil-from-ioc-pipeline-arrested

आईओसी की पाइपलाइन से क्रूड ऑयल चुराने वाले गिरोह के 11 आरोपित गिरफ्तार

पाली, 29 जनवरी (हि. स.)। जैतारण थाना पुलिस ने शुक्रवार को भारत सरकार के उपक्रम इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की क्रूड ऑयल पाईप लाईन में सेंधमारी कर क्रूड ऑयल चुराने वाले गिरोह के 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक एक्सयूवी कार, एक अल्टो कार व एक तेल टैंकर जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि 27-28 जनवरी की मध्यरात्रि बर पुलिस चौकी पर सूचना मिली थी कि एमपी नम्बर का खाली तेल का टैंकर एचपीसीएल पाईप लाईन के ऑफिस के पास घूम रहा है जो संदिग्ध हो सकता है। सूचना पर पुलिस टीम बर से जोधपुर रोड एचपीसीएल कम्पनी के ऑफिस के पास पहुंची। जहां एक टैंकर एमपी 09 एचजी 8359 पुलिस को देखकर जोधपुर की तरफ जाने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर टैंकर रुकवाया तथा चालक आरिफ (31) पुत्र सलीम फकीर मुसलमान निवासी शेरपुर बाक इन्दौर पुलिस थाना चन्दन नगर जिला इन्दौर मध्य प्रदेश ने बताया कि वह गुजरात से खाली टैंकर लेकर आया है। उसके सहयोगी सोजत सिटी के पास हाईवे पर एक होटल में रूके हुए है। इस पर सोजत पुलिस के सहयोग से होटल में रूके हुए टैंकर चालक के सहयोगी कुंदन मिश्रा उर्फ चन्दन मिश्रा, राकेश फ्रांसिस भाई मकवाना व जयेश भाई मकवाना से पूछताछ की गई तो तीनों ने देवली हुल्ला के पास से होकर गुजर रही आईओसी की पाईप लाईन से सुखदेव सिंह के सहयोग से क्रूड ऑयल चोरी कर टैंकर में भरना बताया। तीनों की निशानदेही पर देवली हुल्ला में राजेन्द्र सिंह के खेत से तेल चोरी करवाने के मुख्य सरगना सुखदेव सिंह रावत व उनके सहयोगी पूरण सिंह, कालू सिंह, भगवान सिंह, ओम सिंह, भगवान सिंह पुत्र भीम सिंह व राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ प्रचालन एवं अनुरक्षण अभियन्ता पश्चिमी क्षेत्र पाईप लाईन्स आईओसी राजोला कलां सुमित शर्मा ने क्रूड ऑयल चोरी की पुलिस में रिपोर्ट दी है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in