1034-lakh-fraudulently-cheated-by-the-elder-on-the-pretext-of-upgrading-the-atm-card
1034-lakh-fraudulently-cheated-by-the-elder-on-the-pretext-of-upgrading-the-atm-card

एटीएम कार्ड अपग्रेड करने का झांसा देकर बुजुर्ग से 10.34 लाख की ठगी

शिमला, 08 मई (हि.स.)। हिमाचल की राजधानी शिमला में ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 81 वर्षीय बुजुर्ग ठगों के जाल में उलझ गए और 10.34 लाख रुपये की राशि गंवा दी। उपनगर खलीनी के रहने वाले बुजुर्ग से एटीएम कार्ड अपग्रेडेशन के नाम से यह धोखाधड़ी हुई है। इसे लेकर उन्होंने छोटा शिमला थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज करवाई है। बुजुर्ग ने अपनी शिकायत में दो लोगों के खिलाफ ठगी का आरोप लगाया है। शिकायत में बुजुर्ग ने कहा है कि उन्होंने 30 अप्रैल 2021 को खलीनी स्थित एसबीआई ब्रांच में एटीएम अपग्रेडेशन के लिए आवेदन दिया था। 6 मई को उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने अपना परिचय एसबीआई बैंक मैनेजर कालीबाड़ी शिमला के मैनजर संदीप गुप्ता के रूप में दिया। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने फोन कर खुद को एसबीआई का वरिष्ठ अधिकारी बताया। दोनों ने एटीएम अपग्रेड करने के लिए उसे बैंक डिटेल सांझा करने को कहा। बुजुर्ग ने इनके झांसे में आकर अपना डैबिट कार्ड नम्बर और ओटीपी सांझा कर दिया। इसके बाद बुजुर्ग के खाते से 10.34 लाख रुपये की निकासी हो गई। बुजुर्ग को ठगी का पता उस समय चला जब खाते से 9,75,988 रुपये और 69,990 रुपये के निकलने का मैसेज उसके मोबाइल पर आया। जांच अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह ठगी का मामला है और इसे लेकर दो व्यक्तियों के विरुद्ध छोटा शिमला थाने में आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच अमल में लाई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in