मुंगेर, 20 दिसम्बर (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के घोसी टोला दुर्गा स्थान के नजदीक 18 दिसम्बर को प्रातः साढ़े नौ बजे टाउन उच्च विद्यालय पढ़ने जा रहे 9वीं के छात्र सत्यम कुमार (14) के अपहरण का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।उजले रंग की चरपहिया गाड़ी में सवार दो अपहरणकर्ताओं ने साहजुबैर रोड सादीपुर मोहल्ले स्थित अपने घर से पैदल पीठ पर किताब का बस्ता लिए स्कूल जा रहे सत्यम कुमार को जबरन गाड़ी में बिठा लिया और मुंह और चेहरे पर कपड़ा रखकर 10 से 20 मिनट शहर में घुमाता रहा। बाद में अपहरणकर्ताओं ने छात्र को अपहरण के स्थल पर गाड़ी से उतार दिया और एक थप्पड़ लगाकर धमकी दीं-‘‘ मुंगेर छोड़ दो,वरना जान चली जाऐगी। सत्यम कुमार साहजुबैर रोड निवासी राजेश कुमार का पुत्र है। राजेश कुमार अभी दूध-विक्रेता की जिन्दगी जी रहा है। पूर्व में वह न्यूज चैनल के कैमरामैन के रूप में दो दशक तक काम कर चुका है।कोतवाली पुलिस को आज दी गई लिखित सूचना में राजेश कुमार ने बताया है कि इस घटना से उनका लड़का इस कदर डर गया कि उसने घटना की सूचना अपने माता-पिता को घटना के दिन नहीं दीं। अधिवक्ता श्रीकृष्ण प्रसाद ने मुंगेर जिले के डीएम, एसपी और डीआईजी से इस मामले में प्राथमिकी दर्जकर दोषियों के विरूद्ध कानूनी काररवाई की मांग की है।उन्होंने कहा है कि जिस रोड में घटना घटी है,उस रोड में अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिकों ने सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं। शायद वे कैमरे घटना पर से पर्दा उठा सके। छात्र सत्यम कुमार ने पूछने पर बताया कि चार पहिया गाड़ी बिना नम्बर की थी।अपहरणकर्ता आपस में किसी तरह की बात भी नहीं कर रहे थे। गाड़ी दो बार जर्क भी खाई थी। पुलिस के लिए यह घटना चुनौती से कम नहीं है । हिन्दुस्थान समाचार /श्रीकृष्ण-hindusthansamachar.in