बांदा, 25 जुलाई (हि.स.)। जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र में अतर्रा ग्रामीण के मजरा सबादा पुरवा निवासी एक अल्पसंख्यक समुदाय के युवक द्वारा गोवंश काटने का मामला सामने आया है। युवक ने बीती शाम गोवंश काट कर उसके मांस को मुहल्ले में बकरे का मांस बता बेच दिया था।और उसके अवशेष को जमीन में दफना दिया था। कुत्तो ने मांस के टुकड़ों को घसीटने के बाद पूंछ व सिर मिलने पर खुली पोल खुल गई। ग्रामीणों की सूचना पहुंची पुलिस ने आरोपित गोकशी करने वाले को शनिवार को औजार सहित गिरफ्तार कर लिया। थानाक्षेत्र के अतर्रा ग्रामीण के मजरा शब्दा पुरवा निवासी शब्बीर पुत्र बच्चीलाल ने शुक्रवार की देर शाम बछिया को काटकर उसके मांस को मुहल्ले के अन्य लोगों को बकरे का मांस बता कर बेच दिया। शनिवार जब उसके घर के पास गड्ढे में दफन गोवंश के अवशेष को निकाल कुत्ते नोच रहे थे तब मुहल्लेवासियों को गोवंश को काट बेचने की शंका हुई। तब ग्रामीणों ने इकठ्ठा हो शब्बीर के घर पहुंच उसको पकड़ मारपीट कर पूंछा तब उसने गोवंश का मांस बेचने की बात कबूल की। इसके बाद मजरे में तनाव की स्थिति बन गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ अतर्रा सियाराम, प्रभारी निरीक्षक रवींद्र तिवारी ने गड्ढे को पुलिस की देखरेख में खुदवा गोवंश के अवशेष बरामद करने के उपरांत शब्बीर की निशानदेही पर काटने का औजार बरामद करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर गोवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in