
बुलदंशहर, 24 जुलाई (हि.स.)। 11 जुलाई को एसओजी टीम पर हमला करने के आरोपित 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से अवैध हथियार और कारतूस बरामद हुआ है। बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 11 जुलाई को कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला सराय काजी में हत्या के आरोपित शाहिद उर्फ घोड़ी का बच्चा को पकड़ने के लिए एसओजी टीम ने उसकी भैंसों की डेयरी पर दबिश दी थी। उस समय शाहिद और उसके भाई आकिल, जाकिर, शाकिर और अन्य कई लोगों ने एसओजी टीम पर हमला कर दिया था। उस समय शाहिद मौके से फरार हो गया था। पुलिस इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। शाहिद पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। एसएसपी ने अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव व सीओ सिटी राघवेंद्र मिश्र को निर्देश दिए थे। इस पर कोतवाली नगर निरीक्षक अरुणा राय की टीम ने शुक्रवार को धमैड़ा तिराहे से शाहिद उर्फ घोड़ी का बच्चा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए बदमाश को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/राजेश-hindusthansamachar.in