counsel-filed-for-cbi-to-prosecute-couple-murder
counsel-filed-for-cbi-to-prosecute-couple-murder

अधिवक्ता दंपत्ति हत्याकांड की सीबीआई करवाने के लिए याचिका दायर

हैदराबाद, 27 फरवरी (हि.स.) । जन-समस्याओं को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ता दंपत्ति गीत वामन राव तथा उनकी पत्नी पीवी नागमणि की हत्या की जांच सीबीआई से कराने को उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है। यह याचिका वामन राव के 74 वर्षीय पिता गट्ट किशन राव ने उच्च न्यायालय में दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पुत्र वामन राव तथा बहू नागमणि की हत्या के पीछे सत्तारूढ़ तेरास के नेताओं का हाथ है। इस कारण पुलिस की जाँच में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने और एकपक्षीय जांच करने की संभावना है । याचिका में कहा गया है कि हत्या के पीछे राजनीतिक दलों के प्रमुख तथा पुलिस उच्चाधिकारी के शामिल होने का संदेह है। याचिका में केंद्रीय गृह विभाग के सचिव, सीबीआई के निर्देशक ,हैदराबाद क्षेत्र के सीबीआई के संयुक्त निदेशक ,राज्य सरकार के मुख्य सचिव गृह विभाग के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक , रामागुंडम पुलिस आयुक्त को प्रतिवादी बनाया है। इस रिट याचिका की सुनवाई उच्च न्यायालय में आगामी सोमवार को होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in