councilors-and-citizens-including-mayor-commissioner-listened-to-39lokvani39
councilors-and-citizens-including-mayor-commissioner-listened-to-39lokvani39

महापौर, आयुक्त सहित पार्षदों व नागरिकों ने सुनी ‘लोकवाणी‘

धमतरी, 11 अप्रैल ( हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता ‘लोकवाणी‘ की 17वीं कड़ी का प्रसारण रविवार को सुबह 10.30 बजे से आकाशवाणी सहित क्षेत्रीय समाचार चैनलों में किया गया। ‘नया बजट, नए लक्ष्य‘ विषय पर प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने सबसे पहले बीजापुर जिले में शहीद हुए 22 जवानों को प्रदेश के दो करोड़ 80 लाख जनता की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अमर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। प्रदेश को नक्सलवाद से मुक्त कराने भारत सरकार की मदद से निर्णायक अभियान जारी रखा जाएगा। इसके उपरांत कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निबटने के लिए संयम, धैर्य व सावधानी की जरूरत है। भीड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें तथा मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि जितना संभव हो, घर पर ही रहें। ऐसे प्रतिकूल समय में शासन-प्रशासन यथायोग्य मदद करेगा तथा खुद को व परिवार को सुरक्षित रखने टीका जरूर लगवाएं। इसके अलावा मुख्यमंत्री बघेल ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में नए बजट के तहत किए गए प्रावधानों की जानकारी लोकवाणी के माध्यम से दी। जिला स्तर पर लोकवाणी की आज की कड़ी को सुनने की व्यवस्था नगर निगम के सभाकक्ष में की गई थी। लोकवाणी सुनने के बाद महापौर विजय देवांगन ने कहा कि विपरीत दौर में भी प्रदेश सरकार बेहद सकारात्मक भूमिका निभा रही है। प्रदेश के मेहनतकश किसानों के जीवन में राजीव गांधी न्याय योजना फिर से बहार लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का ऐतिहासिक बजट सभी वर्गों की जरूरतों व मांगों को लेकर बनाया गया है। महापौर ने पिछले दिनों शहीद हुए 22 जवानों को निगम परिवार की ओर से श्रद्धांजलि देते हुए संवेदना प्रकट की। साथ ही वर्तमान में प्रदेश सहित धमतरी में लगातार बढ़ रहे कोेविड-19 के प्रकरणों को दृष्टिगत करते हुए उन्होंने अधिकांश समय घर पर ही रहने, अतिआवश्यक होने पर ही प्रतिवेदित समय में मास्क, सैनिटाइजर के साथ घर से निकलने तथा जिला प्रशासन द्वारा की गई तालाबंदी (लाकडाउन) के दौरान धैर्यपूर्वक अपेक्षित सहयोग करने की अपील नगरवासियों से की है। इस दौरान आयुक्त मनीष मिश्रा, एमआईसी सदस्य केन्द्रकुमार पेंदरिया, अवैश हाशमी, पार्षद सोमेश मेश्राम, एल्डरमैन देवेन्द्र जैन, प्रेमशंकर चौबे ने भी लोकवाणी की आज की कड़ी का प्रसारण सुनकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in