मीरजापुर में बनाए गए 17 कोरोन्टाइन सेन्टर
मीरजापुर में बनाए गए 17 कोरोन्टाइन सेन्टर

मीरजापुर में बनाए गए 17 कोरोन्टाइन सेन्टर

मीरजापुर में बनाए गए 17 कोरोन्टाइन सेन्टर 24072 श्रमिकों के खाते में भेजी गई एक-एक हजार की धनराशि मीरजापुर, 31 मार्च (हि.स.)। कोरोना महामारी से निपटने व श्रमिकों के भरण पोषण के लिये अब तक श्रम विभाग में पंजीकृत कुल श्रमिकों के सापेक्ष 24072 श्रमिकों के खाते मे एक-एक हजार रूपये की धनराशि कुल 2 करोड़ 40 लाख 72 हजार रूपये भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त 441 अन्य योजना से आच्छादित श्रमिकों के खाते में भी एक-एक हजार रूपये की धनराशि भेज दी गयी है। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने मंगलवार को बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के उद्देश्य से अब जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 17 कोरोन्टाइंन सेटर की (राहत शिविर) बनाये गये हैं। जिनमें बाहर से आने वालों को 61 व्यक्तियों को 14 दिनों के लिये आइसोलेशन में रखा गया है। इसके बाद यदि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई तो उन्हें उनके घरों के लिये भेज दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के दृश्टिगत मण्डलीय अस्पताल में चिकित्सा के लिये 10 बेड आरक्षित हैं। इसके अलावा ट्रामा सेंटर, नवीन भवन मण्डलीय चिकित्सालय परिसर 200 बेड, जनपद मुख्यालय साई धाम लोहदी कला 200, शिवलोक पब्लिक स्कूल कपसोर पडरी में 100, विन्घ्य पालीटेन्निक कालेज आफ इंजीनियरिंग टेक्नालोजी मडिहान में 100, बापू उपरोघ इंटरमीडियट कॉलेज लालगंज में 100, पीडीएनडी इंटर कालेज चुनार में 100, ब्लाक छानवे मुख्यलाय पर 100, ब्लाक राजगढ मुख्यालय पर 100, ब्लाक सिटी मुख्यलाय पर 50, ब्लाक कोन मुख्यलाय पर 50, ब्लाक मझंवा में 50, पडरी में 50, नरायनपुर में 50, जमालपुर में 50, लालगंज में 50, हलिया में 50, पटेहरा कला में 50 सहित कुल 1510 बेड का राहत शिविर बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in