मालवा-निमाड़ अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज
मालवा-निमाड़ अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

मालवा-निमाड़ अंचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

खरगौन/बुरहानपुर, 09 जून (हि.स.)। मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। अब यहां निमाड़ के खरगौन जिले में सात और बुरहानपुर में 15 नये संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि मालवा क्षेत्र के उज्जैन में छह, देवास में चार और नीमच में तीन कोरोना के नये मामले सामने आए हैं। बुरहानपुर सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानाकरी के मुताबिक, जिले में सोमवार को देर रात आई रिपोर्ट में 15 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 374 हो गई है, जबकि यहां कोरोना से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, राहत की बात यह है कि यहां 273 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 82 है और उनका उपचार जारी है। इसी प्रकार खरगौन में सोमवार को देर रात मिली रिपोर्ट में सात नए पॉजिटिव सामने आए हैं। यहां अब संक्रमित मरीजों की संख्या 205 हो गई है, जबकि जिले में अब तक कोरोना से 13 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 128 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। यहां अब सक्रिय मरीजों की संख्या 64 है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी है। वहीं, उज्जैन सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना के 6 नये मामले सामने आए हैं। अब यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 743 हो गई है, जबकि जिले में कोरोना से अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, जिले में 602 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं और स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं। अब उज्जैन में सक्रिय मरीजों की संख्या 77 है, जिनका उपचार जारी है। इसी तरह देवास में मंगलवार को सुबह कोरोना के चार नये मरीज सामने आए हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 132 हो गई है, जिनमें से नौ की मौत हो चुकी है। देवास में अब तक 76 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। अब यहां सक्रिय मरीज 47 है। इसी तरह नीमच में भी तीन नए मामले सामने आए हैं। यहां अब संक्रमित मरीजों की संख्या 346 हो गई है, जिनमें से सात लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 198 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in