मंडोली जेल में एक साथ 17 कैदियों को कोरोना
मंडोली जेल में एक साथ 17 कैदियों को कोरोना

मंडोली जेल में एक साथ 17 कैदियों को कोरोना

नई दिल्ली 22 जून (हि.स.)। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मौजूद मंडोली जेल में एक साथ 17 कैदियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जेल में अफरा-तफरी का माहौल है। सोमवार को जेल नंबर-14 के बैरक में एक साथ 17 कैद पॉजिटिव मिले। आनन-फानन में सभी को एक अलग सेल में शिफ्ट कराया गया। दरअस्ल 15 जून को इसी बैरक में 62 साल के बुजुर्ग कैदी की मौत हो गई थी। रविवार को उसकी मौत कोरोना से होने का पता चला। जेल प्रशासन ने इसी बैरक के बाकी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया तो 17 कैदी पॉजिटिव मिले। जेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मंडोली जेल में जेल नंबर-14 में सीनियर सिटीजन कैदियों के लिए अगल बैरक बना हुआ है। यहां करीब 30 कैदी इसमें बंद थे। 15 जून को हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी की रात को सोते समय मौत हो गई। शक के आधार पर जेल प्रशासन ने उसका कोरोना टेस्ट करवाया। रविवार को उसके पॉजिटिव होने का पता चला। फौरन मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए बाकी सभी 29 कैदियों के भी कोरोना टेस्ट करवाए गए। सोमवार को इनकी रिपोर्ट आई को उसमें 12 कैदी निगेटिव मिले। जबकि 17 कैदी पॉजिटिव मिले। पॉजिटिव और निगेटिव आए कैदियों को अलग-अलग सेल में रखकर उन पर निगरानी की जा रही है। जो कैदी फिलहाल अभी निगेटिव हैं, वह आगे पॉजिटिव हो सकते हैं। इसलिए उन पर भी खास निगरानी रखी जा रही है। फिलहाल जेल में मौजूद सभी कैदियों की हालत ठीक-ठाक है। जिन कैदियों में किसी तरह की परेशानी देखी जाएगी, उनको अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा। बता दें कि अब तक दिल्ली की तीनों जेल रोहिणी, तिहाड़ और मंडोली जेल में कोरोना के कुल 40 मामले आ चुके हैं। इनमें एक की मौत हो चुकी है, 16 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि बाकी 23 का अभी इलाज जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in