बिहार में भयावह में दौर में प्रवेश कर रहा कोरोना का संक्रमण
बिहार में भयावह में दौर में प्रवेश कर रहा कोरोना का संक्रमण

बिहार में भयावह में दौर में प्रवेश कर रहा कोरोना का संक्रमण

राज्य के 19 जिलों से मिले कुल 123 संक्रमित मरीज, आंकड़ा पहुंचा 8611 6669 मरीज स्वथ्य होकर लौट चुके हैं अपने घर पटना, 26 जून (हि.स.) । बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण अब भयावह दौर में प्रवेश करने लगा है। शुक्रवार को राज्य के 19 जिलों में कुल 123 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 8611 हो गयी। इनमें अबतक 6669 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और राज्य में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77 फीसदी हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राज्य में कुल 123 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। इनमें अररिया में 11, औरंगाबाद में 3, बेगूसराय में 8, भागलपुर में 12, दरभंगा में 1, गया में 8, गोपालगंज में 13, जहानाबाद में 1, कटिहार में 3, किशनगंज में 2, मुंगेर में 10, नालन्दा में 3, नवादा में 11, पटना में 13, पूर्णिया में 3, समस्तीपुर में 8, सारण में 9, शेखपुरा में 3 और सीवान में 1 संक्रमित की पहचान हुई। इस प्रकार अबतक 19 जिलों में 123 नए संक्रमित मिले हैं । पिछले 24 घंटे में 189 संक्रमित स्वस्थ हुए पिछले 24 घंटे में राज्य में 189 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से घर लौटने की अनुमति दे दी गयी है। डाक्टरों ने फिलहाल उन्हें घर में एकांतवास में रहने और कोरोना से बचाव का निर्देश दिया है। वहीं, राज्य में अबतक 6669 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर 77 फीसदी हो गयी है। यहाँ अभी 1887 कोरोना के मरीज हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित 56 मरीजों की अबतक मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक एक लाख, 89 हजार, 643 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई है। पिछले 24 घन्टे में 7906 सैम्पलों की कोरोना जांच की गई। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन /विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in