corona-test-will-be-done-24-hours-a-day-in-durg-bhilai-charoda-and-risali-municipal-corporation-area
corona-test-will-be-done-24-hours-a-day-in-durg-bhilai-charoda-and-risali-municipal-corporation-area

दुर्ग, भिलाई चरौदा एवं रिसाली नगर निगम क्षेत्र में प्रतिदिन 24 घंटे होगा कोरोना टेस्ट

दुर्ग, 12 मई (हि. स.)। कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों की जांच के लिए जिले के निगम क्षेत्रों में 13 मई से सप्ताह में सातों दिन 24 घंटे रेपिड एंटिजन टेस्टिंग की सुविधा प्रारंभ की जा रही है। साथ ही 18 से 44 आयु वर्ग के हितग्राही बुधवार से राज्य के पोर्टल पर टीकाकरण के लिए पंजीयन करा सकेंगे। इसके लिए भिलाई नगर निगम में पांच केन्द्र, दुर्ग, नगर निगम में तीन केन्द्र , भिलाई-चरोदा, रिसाली में एक-एक केन्द्र बनाए गए हैं। भिलाई में पांच केन्द्र में कोहका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वैशाली नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैकुण्ठधाम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, खुर्सीपार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला बनाए गए हैं। दुर्ग नगर निगम में तीन केन्द्र यूपीएचसी पोटिया, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल धमधानाका, यूपीएचसी बघेरा बनाया गया है। भिलाई-चरोदा में एक केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई-3, रिसाली में एक केन्द्र यूपीएचसी टंकी मरोदा रिसाली बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/अभय जवादे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in