तब्लीगी जमात के जरिए तेलंगाना में कोरोना से ज्यादा फैली दहशत
तब्लीगी जमात के जरिए तेलंगाना में कोरोना से ज्यादा फैली दहशत

तब्लीगी जमात के जरिए तेलंगाना में कोरोना से ज्यादा फैली दहशत

तब्लीगी जमात के जरिए तेलंगाना में कोरोना से ज्यादा फैली दहशत हैदराबाद (तेलंगाना), 31 मार्च (हि.स.)। निजामुद्दीन मरकज से लौटे 6 जमातियों की सोमवार को मौत होने के बाद तेलंगाना में कोरोना वायरस (कोविड-19) ने विकराल रूप ले लिया है। कोरोना वायरस की वजह से सामान्य हो रहे प्रदेश में इस घटना के बाद से दहशत फ़ैल गई है। दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में शामिल होकर लौटने के बाद तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। अब तक यहां संक्रमित मरीजों में वे ही थे जिन्होंने न तो दिल्ली के मरकज़ में भाग लिया था और ना मक्का से होकर आये थे। कल शाम को जिन छह लोगों की मौत हुई है वे दिल्ली में 13 से 15 मार्च तक तब्लीगी सम्मेलन में भाग लेकर लौटे थे। इस घटना के साथ ही तेलंगाना सरकार और सतर्क हो गई है। इस धार्मिक सम्मेलन में भाग लेकर लौटने वालों की जानकारी हासिल करने में जुटी है। आधिकारिक रूप से पुष्टि की गयी है कि अब तक 380 से अधिक भाग लेने वालों की सूची मिल गई है। इसमें हैदराबाद से 86, मेडक से 26, नलगोंडा से 29, निर्मल से 17, खम्मम से 17, महबूबनगर से 25, आदिलाबाद से 10 लोगों के दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित मरकज में शामिल होने की जानकारी सरकार को मिली है। जिलाधीश ने कल रात को ही इन सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर में पहुंचाने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने शहर हैदराबाद के अलावा तेलंगाना के अन्य ज़िलों से 200 से अधिक लोगों को कल रात में ही आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करवाया है। हैदराबाद के रेंन बाजार के इलाके में एक ही परिवार के सात सदस्यों को गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।दूसरी ओर चार दिन पहले निलोफर अस्पताल में भर्ती 18 महीने की एक बालिका में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया। इसके चलते उसे गांधी अस्पताल भेज दिया गया है। इस बालिका के इलाज़ में जुड़े 18 डॉक्टरों को आइसोलेशन में भेजा गया है। आज सुबह तेलंगाना-महाराष्ट्र बॉर्डर पर अजमेर से एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर आये 32 लोगों को पुलिस और प्रशासन ने रोक दिया और राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है। हिन्दुस्थान समाचार/नागराज/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in