तबलीगी जमात के कोरोना कनेक्शन से हड़कंप, देशी-विदेशी लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने में जुटी सरकारें
तबलीगी जमात के कोरोना कनेक्शन से हड़कंप, देशी-विदेशी लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने में जुटी सरकारें

तबलीगी जमात के कोरोना कनेक्शन से हड़कंप, देशी-विदेशी लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने में जुटी सरकारें

तबलीगी जमात के कोरोना कनेक्शन से हड़कंप, देशी-विदेशी लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने में जुटी सरकारें नई दिल्ली, 31 मार्च (हि.स.)। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज का कोरोना कनेक्शन सामने आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया है। इसे देखते हुए मरकज में आए लोगों की तलाश शुरू हो गई है। केंद्र और राज्य सरकारें जमात में शामिल हुए देशी-विदेशी लोगों की जांच कर उन्हें क्वारंटीन में जुट गई हैं। दरअसल, तबलीगी जमात के मरकज में हुए धार्मिक आयोजन में शामिल हुए विदेशी लोगों का कनेक्शन कई राज्यों तक है। ऐसे में हर राज्य में इनकी तलाश कर क्वारंटीन किया जा रहा है क्योंकि मरकज में इंडोनेशिया, मलेशिया, थाईलैंड, नेपाल, म्यामांर, बांग्लादेश, श्रीलंगा और कजाकिस्तान से लोग आए और देश के कई राज्यों के धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए। सरकार ने बताया है कि सभी विदेशी मरकज में शामिल होने के लिए निजामुद्दीन मस्जिद में आने की सूचना देते हैं। 21 मार्च तक ऐसे लोगों की संख्या 1746 थी जिनमें 216 विदेशी और 1530 भारतीय लोग थे। वहीं 824 लोग देश के विभिन्न भागों में चिल्ला गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे। 28 मार्च तक 2137 लोग चिह्नित किए गए जिन्हें राज्यों में उनकी जांच करते हुए क्वारंटीन किया गया। राज्यों में जो विदेशी तब्लीग जमात गए थे, उनमें आंध्र प्रदेश में 24, तमिलनाडु में 125, महाराष्ट्र में 115, तेलंगाना में 82, कर्नाटक में 50, पश्चिम बंगाल में 70, उत्तर प्रदेश में 132, झारखंड में 38, हरियाणा में 115, ओडिशा में 11, मध्यप्रदेश में 49 और राजस्थान में 13 शामिल थे। इसके अलावा असम के भी कई लोग निजामुद्दीन में मौजूद हैं, जो तब्लीगी जमात द्वारा आयोजित धार्मिक मण्डली में शामिल होने गए थे। पहली सूची में 299 और दूसरी सूची में 157 लोगों के नाम शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार /रवीन्द्र मिश्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in