corona-spread-in-tripura-first-and-second-classes-closed-indefinitely
corona-spread-in-tripura-first-and-second-classes-closed-indefinitely

त्रिपुरा में कोरोना का प्रसार, पहली व दूसरी कक्षाएं अनिश्चित काल के लिए बंद

अगरतला, 08 अप्रैल (हि.स.)। त्रिपुरा के शिक्षा विभाग ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पहली और दूसरी कक्षाओं को अनिश्चितकाल के लिए बंद रखने का फैसला किया है। इसके अलावा, तीसरी और चौथी कक्षाओं की पढ़ाई एक दिन अंतराल पर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने गुरुवार को दी है। राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूलों और कालेजों में पढ़ाई कब तक जारी रहेगी, इसको लेकर भी विचार-विमर्श शुरू हो गया है। इसी तरह सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा तक वार्षिक परीक्षाएं आयोजित नहीं हो पाई हैं। ऐसी स्थिति में वार्षिक परीक्षा मई के अंतिम सप्ताह तक आयोजित करने की योजना है। लेकिन, इस बीच कोरोना फिर से डराने लगा है। गुरुवार को राज्य के शिक्षा मंत्री ने कहा, पहली और दूसरी कक्षाएं बंद रहेंगी तथा तीसरी और चौथी कक्षाएं एक दिन अंतर के साथ चलाई जाएंगी। लेकिन, अन्य कक्षाएं, कॉलेज और हॉस्टल हमेशा की तरह खुले रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in