राजद नेता रघुवंश  नारायण सिंह को कोरोना
राजद नेता रघुवंश नारायण सिंह को कोरोना

राजद नेता रघुवंश नारायण सिंह को कोरोना

कल तबीयत ख़राब होने पर भर्ती कराया गया था पटना एम्स में पटना, 17 जून (हि.स.) । राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना जाँच में बुधवार को पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका इलाज पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है। उनकी तबियत खराब होने के बाद कल उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की मंगलवार को अचानक तबीयत ख़राब होने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। देर रात डाक्टरों ने उनके स्वाब को कोरोना जाँच के लिए भेजा था। बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह महनार के शाहपुर इलाके में थे, तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें सीने में भारीपन और दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में पटना लाया गया और एम्स में भर्ती कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और निमोनिया की शिकायत होने पर पटना स्थित एम्स में लाया गया था। डॉक्टरों ने उनकी कोरोना जांच के लिए नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया था जिसकी रिपोर्ट आ चुकी है। राजद नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजद नेता के पीए ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि बिहार में कोरोना फैलने के बाद यह पहला मौका है जब यहाँ का कोई बड़ा राजनेता इसकी चपेट में आया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव रंजन/विभाकर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in