नोएडा में गांवों तक पहुंचा कोरोना, दादरी का विश्नौली गांव सील, आज पांच नये मामले आये सामने
नोएडा में गांवों तक पहुंचा कोरोना, दादरी का विश्नौली गांव सील, आज पांच नये मामले आये सामने

नोएडा में गांवों तक पहुंचा कोरोना, दादरी का विश्नौली गांव सील, आज पांच नये मामले आये सामने

नोएडा में गांवों तक पहुंचा कोरोना, दादरी का विश्नौली गांव सील, आज पांच नये मामले आये सामने गौतमबुद्धनगर में कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या हुई 31 नोएडा, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने से प्रशासन के साथ-साथ लोगों की भी चिन्ताएं बढ़ती जा रही हैं। रविवार को जिले में कोरोना (कोविड 19) के पांच नए मामले आये हैं। इसमें सबसे गंभीर बात है यह कि आज पांच नये मामलों में एक ग्रामीण क्षेत्र का है। इससे प्रशासन की चिन्ता और बढ़ गयी है। फिलहाल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुये पूरे दादरी का गांव विश्नौली को सील कर दिया है। इस युवक के संपर्क में आने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। इन पांच नये मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 31 हो गयी है। जबकि पूरे प्रदेश में अब तक 71 मामले सामने आये हैं। इन पांचों लोगों का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अनुराग भार्गव ने बताया कि शनिवार को नौ व रविवार को जिला में पांच मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। आज के नये पांच संक्रमित मरीजों में एक तहसील दादरी स्थित विश्नौली ग्राम का रहने वाला है। यह जिले में किसी गांव में मिलने वाला पहला मामला है। प्रशासन के आदेश पर फिलहाल पूरे गांव को 30 मार्च तक सील कर दिया गया है। बताया गया है कि दादरी के गांव विश्नौली का यह युवक भी उसी कंपनी में काम करता था, जिस कंपनी के एमडी पर आज प्रशासन ने मुकदमा दर्ज करवाया था। रविवार को मिलने वाले चार अन्य संक्रमितों के बारे में अभी तक इन मरीजों का ब्योरा पता नहीं चल पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/आदित्य-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in