आमजन की सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है- चिकित्सा मंत्री
आमजन की सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है- चिकित्सा मंत्री

आमजन की सावधानी से ही कोरोना से बचा जा सकता है- चिकित्सा मंत्री

जयपुर, 26 जून (हि.स.)। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की बढ़ती संख्या पर आमजन की सावधानी से ही नियंत्रण पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि प्रदेश भर में लोगों को जागरूक करने के लिए ‘जागरूकता अभियान‘ चलाया जा रहा है लेकिन कोरोना से जंग जीतने के लिए एक-एक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए पूर्ण सावधानी बरतनी होगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि अनलॉक-1 के बाद से कुछ लोगों द्वारा लापरवाही बरतने व विदेशों से आने वाले लोगों के कारण प्रदेश में कोरोना पॉजिटव की तादात में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि खाड़ी व रशियन देशों सहित विदेशों से अब तक करीब 10 हजार लोग राजस्थान आए हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में 5 बार लॉकडाउन का सामना करना पड़ा। लोग संयमित होकर घरों में रहे लेकिन जैसे ही लॉकडाउन हटा लोगों को लगा कि कोरोना खत्म हो गया है। वे सावधानी को छोड़ लापरवाह होने लगे हैं। यही वजह है कि प्रदेश में प्रतिदिन 250 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव चिन्हित होने लगे हैं। डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की थीम ‘राजस्थान सतर्क है‘। जब राज्य के मुख्यमंत्री मास्क लगाकर रहते हैं, दो गज की दूरी बनाए रखते हैं, सभी अनुशासन की पालना कर रहे हैं तो आमजन को भी इन सावधानियों को अपनाना चाहिए। वे स्वयं, उनका परिवार सुरक्षित रहेगा तो समाज और प्रदेश स्वतः ही सुरक्षित हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना को ‘सावधानी हटी-दुर्घटना घटी‘ की तर्ज पर देखना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की अभी कोई दवा या वैक्सीन नहीं बनाई जा सकी है। ऐसे में कोरोना के प्रोटोकॉल यानी कि बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनाकर, सार्वजनिक जगह पर ना थूककर, समूह या भीड़ में ना जाना और सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर ही हम कोरोना पर जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन सावधानियों को अपनाकर हम संक्रमण की कड़ी को तोड़ सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in