कोरोना संक्रमण: मेरठ में 25 मई तक बढ़ाई धारा 144 की अवधि

कोरोना संक्रमण: मेरठ में 25 मई तक बढ़ाई धारा 144 की अवधि

कोरोना संक्रमण: मेरठ में 25 मई तक बढ़ाई धारा 144 की अवधि मेरठ, 31 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण और विभिन्न त्योहारों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेरठ में धारा 144 लगाने की अवधि 25 मई तक बढ़ा दी है। डीएम ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जिला मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा ने बताया कि वर्तमान में विदेशों एवं सम्पूर्ण भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से हो रही बीमारियों को देखते हुए धारा 144 लगाने की अवधि को 25 मई तक बढ़ाया जा रहा है। इस दौरान रामनवमी, महावीर जयंती, गुड फ्राइडे तथा ईद-उल-फितर जैसे त्योहार, लोक सेवा आयोग, विवि की परीक्षाएं भी आ रही है। इससे पहले प्रशासन ने 31 मार्च तक धारा 144 लगाने की तिथि तय की थी। हालात में सुधार नहीं होने के कारण जिला प्रशासन ने धारा 144 को आगे के लिए बढ़ा दिया है। जनपद में महिला थाना समेत 31 थाना क्षेत्रों में यह धारा 144 प्रभावी रहेगी। इस दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण लगाए गए लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों से भी अब सख्ती से निपटा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in