लाहौल स्पीति में आया कोरोना पॉज़िटिव का पहला मामला
लाहौल स्पीति में आया कोरोना पॉज़िटिव का पहला मामला

लाहौल स्पीति में आया कोरोना पॉज़िटिव का पहला मामला

कुल्लू, 29 जून (हि.स.)। जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति में मजदूर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लाहौल स्पीति के लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। अब तक जनजातीय क्षेत्र में कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया था। मजदूर बीआरओ में कार्यरत था इसलिए प्रशासन के लिए परेशानी का बनना स्वाभाविक है। कोरोना संक्रमण का मामला सोमवार को सामने आया है जब लाहौल स्पीति से दो सेंपल जांच के लिए नेरचौक भेजे गए थे। उसमें से एक मामला नेगेटिव तथा दूसरा पॉज़िटिव पाया गया। कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया व प्रशासन ने मजदूर के संपर्क में आए लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी। उपायुक्त लाहौल स्पीति केके सरोच के अनुसार कोरोना संक्रमित मजदूर बीआरओ में कार्यरत है। उसके संपर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित व्यक्ति को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर कुल्लू भेजा जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in