योग कोरोना वायरस महामारी  के दौरान सबसे अधिक प्रासंगिक  : किरेन रिजिजू
योग कोरोना वायरस महामारी के दौरान सबसे अधिक प्रासंगिक : किरेन रिजिजू

योग कोरोना वायरस महामारी के दौरान सबसे अधिक प्रासंगिक : किरेन रिजिजू

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज खेल मंत्री किरण रिजिजू ने योग किया और कहा कि इस समय जब पूरा विश्व कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहा है, ऐसे में योग सबसे "अधिक प्रासंगिक" है। रिजिजू ने योग करते हुए अपना एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और लिखा, “योग भारत की एक विरासत है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किये जाने के बाद दुनिया ने इसे अपनाया है। योग कोरोना वायरस महामारी के दौरान अधिक प्रासंगिक है।” खेल मंत्री के अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों ने भी योग करके दिन की शुरुआत की। इसमें भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह, पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, मोहम्मद कैफ के अलावा टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा, एथलीट दीपा करमाकर, शूटर मनु भाकर भी योगा करती हुई नजर आईं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्ताव के बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया था। इसके बाद 21 जून 2015 से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in