कर्नाटक में कोरोना विस्फोट से हड़कंप, हर रविवार को रहेगा लाकडाउन
कर्नाटक में कोरोना विस्फोट से हड़कंप, हर रविवार को रहेगा लाकडाउन

कर्नाटक में कोरोना विस्फोट से हड़कंप, हर रविवार को रहेगा लाकडाउन

बेंगलुरु, 28 जून (हि. स.)। कर्नाटक में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को कोरोना विस्फोट के बाद दो नए रिकॉर्ड बने है। पहला प्रदेश में एक दिन में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के 918 मामले मिले और दूसरा बेंगलुरु में कोरोना पॉजिटिव नए मामले 596 दर्ज किए गए थे। कोरोना प्रकोप के बीच सरकार ने जुलाई माह से प्रति रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला हुआ है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद कोरोना के मामले सामने आने की गति काफी तेज हो गयी है। बेंगलुरु स्थित कोरोना वार रूम के प्रमुख मुनीष मौदगिल ने एक सप्ताह पूर्व ही संकेत दिए थे कि 15 अगस्त तक कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले लगभग 25 हजार तक पहुंच सकते हैं। शनिवार को आये मामलों के परिप्रेक्ष्य में यह सही दिखता है। पिछले एक सप्ताह में जहां एक ओर आईसीयू में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, वहीं प्रदेश में इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है। 11 जून को प्रदेशभर में आईसीयू में उपचाररत मात्र 10 लोग थे जो बढ़ते बढ़ते शनिवार तक 191 हो गए हैं। इस बीच मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की अध्यक्षता ने एक आपात बैठक हुई, जिसमें कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 05 जुलाई से प्रति रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया। गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने बैठक के पश्चात पत्रकारों को बताया कि पूरे राज्य में रविवार को पूर्ण बंद रहेगा, जबकि सोमवार से रात का कर्फ्यू 8 से सुबह 5 बजे तक होगा। उनका कहना था कि अब सभी सरकारी कर्मचारी शानेवार और रविवार को अवकाश पर रहेंगे। उनका 5 दिवसीय सप्ताह 10 जुलाई से शुरू होगा। शहरवासी भी कोरोना संक्रमित मामले अधिक आने से परेशान हैं और उनका मानना है कि शहर में लॉकडाउन लागू किया जाए। पूर्व में ऐसे संकेत मिले थे कि बेंगलुरु में लॉकडाउन लागू किया जाएगा लेकिन ऐसी खबरों को खुद मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया था। शनिवार को कोरोना संक्रमित मामले अधिक आने के बाद हड़कंप मच गया। इतने मामले पहले कभी नहीं आये हैं। बेंगलुरु के लिए यह खतरे की घंटी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को कर्नाटक में 918 कोरोना संक्रमित नए मामले आये थे जिसमें से बेंगलुरु के 596 संक्रमित हैं। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 11923 है जिसमें से 197 लोगों की मौत और 7287 लोग डिस्चार्ज होने वाले शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन रहमान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in