पीएचसी-सीएचसी पर स्थापित होगी कोरोना हेल्प डेस्क
पीएचसी-सीएचसी पर स्थापित होगी कोरोना हेल्प डेस्क

पीएचसी-सीएचसी पर स्थापित होगी कोरोना हेल्प डेस्क

- हेल्प डेस्क पर बुखार और फ्लू के मरीजों की होगी स्क्रीनिंग - इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर के साथ पैरामेडिकल स्टाफ रहेगा तैनात - सीएमओ ने सभी एमओआईसी को पत्र लिखकर हेल्प डेस्क स्थापना के दिए निर्देश हमीरपुर, 22 जून (हि.स.)। जनपद के समस्त प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की ओपीडी में जल्द ही कोरोना हेल्प डेस्क बुखार और फ्लू के मरीजों की मदद करती हुई दिखाई देगी। डेस्क पर कोरोना के बारे में जानकारी भी दी जाएगी। डेस्क पर पैरामेडिकल स्टाफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर के साथ मौजूद रहेगा ताकि यहां आने वालों की स्क्रीनिंग भी हो सके। इस संबंध में प्रदेश की स्वास्थ्य सचिव वी.हेकाली झिमोमी ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने सोमवार को बताया कि शासन से पत्र मिलने के साथ ही जनपद की सभी पीएचसी और सीएचसी को हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जनपद में 40 पीएचसी/न्यू पीएचसी और 4 सीएचसी हैं। शासन से मिली गाइड लाइन के मुताबिक कोरोना हेल्प डेस्क पर तैनात पैरा मेडिकल स्टाफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से लैस होगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं,जिसमें यह स्पष्ट रूप से अंकित किया जाएगा कि हेल्प डेस्क में फ्लू और बुखार के रोगियों की जांच की जाती है। सीधे हेल्प डेस्क पर जाने के लिए रास्ते की जानकारी भी बोर्ड पर दी जाएगी ताकि मरीज को इधर-उधर न भटकना पड़े। सभी स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरत के हिसाब से इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएंगे। सीएमओ ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य विभाग ने वेंडर्स के सैंपल जांच को भेजे कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने अभियान चलाकर वेंडर्स के सैंपल लिए। मुख्यालय स्थित बस स्टैण्ड के पुलिस सहायता केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फुटपाथ पर दुकानें रखने वालों की सैंपलिंग शुरू की। पीपीई किट पहने स्वास्थ्य विभाग के लैब टेक्नीशिनयन ने यहां एक-एक करके 16 वेंडर्स के नमूने लिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.आरके सचान ने बताया कि कुल 20 वेंडर्स के सैंपल लेने का टॉरगेट मिला था। इसके सापेक्ष आज 21 वेंडर्स के नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in