कोरोना की लड़ाई में तालमेल का अभाव : देवेंद्र फडणवीस
कोरोना की लड़ाई में तालमेल का अभाव : देवेंद्र फडणवीस

कोरोना की लड़ाई में तालमेल का अभाव : देवेंद्र फडणवीस

मुंबई,24 जून (हि.स.)। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में कोरोना की लड़ाई नेतृत्व के अभाव में लड़ी जा रही है। इसलिए इस लड़ाई को अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है और राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देवेंद्र फडणवीस बुधवार को कोरोना की जानकारी लेने के लिए सोलापुर जिले में गए थे। दौरे के बाद फडणवीस ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में कोरोना मरीजों की लूट निजी अस्पताल कर रहे हैं। सूबे में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना मरीजों की मृत्युदर भी बढ़ती जा रही है । राज्य सरकार इसे रोकने में विफल साबित हुई है। फडणवीस ने कहा कि कोरोना की लड़ाई में प्रशासन में किसी भी तरह का तालमेल नहीं है। इस संबंध में किसी की सलाह नहीं ली जा रही है। किसी भी लड़ाई के लिए मजबूत नेतृत्व आवश्यक रहता है,लेकिन यहां नेतृत्व का कहीं अता पता ही नहीं है। इससे यह लड़ाई राज्य सरकार हार रही है। लेकिन इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ रहा है ।फडणवीस ने कहा कि यह संकट का समय सरकार पर टीका टिप्पणी का नहीं है,यह वह जानते हैं,लेकिन स्थिति विकट हो रही है,इसी वजह वह सुझाव के तौर पर कह रहे हैं। फडणवीस ने कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार को हर नगर निगम को आर्थिक मदद करनी चाहिए । लेकिन अब तक सरकार की ओर से किसी भी नगर निगम को सिंगल पाई की आर्थिक मदद नहीं किया है। फडणवीस ने कहा कि नगर निगमों की आर्थिक स्थिति खराब है और यहां कर्मचारियों के वेतन तक का इंतजाम नहीं हो पा रहा है। इसलिए राज्य सरकार को इस संबंध में प्रशासन को नियंत्रित कर आवश्यक उपाय योजना करना आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in