कोरोना कहर : आज से आइसोलेशन में जाएंगे दिल्ली पुलिस के 25 फीसदी जवान
कोरोना कहर : आज से आइसोलेशन में जाएंगे दिल्ली पुलिस के 25 फीसदी जवान

कोरोना कहर : आज से आइसोलेशन में जाएंगे दिल्ली पुलिस के 25 फीसदी जवान

कोरोना कहर : आज से आइसोलेशन में जाएंगे दिल्ली पुलिस के 25 फीसदी जवान नई दिल्ली, 27 मार्च (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और सड़कों पर पुलिस लगातार ड्यूटी पर तैनात है। ऐसे में पुलिस कर्मियों पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ने का डर बना हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि प्रत्येक विभाग में तैनात 25 फीसदी पुलिसकर्मियों को शुक्रवार से 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेजा जाए। वहीं उनकी वापसी होने पर अन्य 25 फीसदी पुलिस कर्मियों को आइसोलेशन में भेजा जाएगा। सड़कों पर दिल्ली पुलिस जानकारी के अनुसार राजधानी में लॉकडाउन होने के बाद से 100 फीसदी पुलिस दिल्ली की सड़कों पर मौजूद है। राजधानी में अपराध भी कम हो गए हैं जिसके चलते पुलिस पूरी तरीके से लॉकडाउन का पालन कराने में लगी हुई है। ऐसे में पुलिसकर्मियों के बीच में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना हुआ है। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों द्वारा तमाम इंतजाम किए गए हैं लेकिन इसके बावजूद इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि उनमें कोरोना वायरस फैल सकता है। पुलिस कमिश्नर ने दिए आदेश हालात को देखते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से तमाम जिले एवं यूनिट के अधिकारियों को एक आदेश जारी किया गया है। इसमें उन्हें कहा गया है कि वह अपनी यूनिट के 25 फीसदी पुलिसकर्मियों को शुक्रवार से 10 दिन के आइसोलेशन पर भेज दें। इनके लौटने पर अन्य 25 फीसदी को आइसोलेशन पर भेजा जाए और इस तरीके से 40 दिनों के भीतर 100 फ़ीसदी पुलिसकर्मियों का आइसोलेशन पूरा किया जाएगा। कानून व्यवस्था न हो प्रभावित इस आदेश में पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से यह भी कहा गया है कि आइसोलेशन पर भेजते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिसकर्मियों की कमी ना हो। जिन जगहों पर पुलिसकर्मियों की अधिक आवश्यकता है, ऐसे क्षेत्रों में कम पुलिसकर्मियों को आइसोलेशन पर भेजा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in