दिल्ली में कोरोना के बढ़े मामले, डॉ. हर्षवर्धन ने सख्त कदम उठाने को कहा
दिल्ली में कोरोना के बढ़े मामले, डॉ. हर्षवर्धन ने सख्त कदम उठाने को कहा

दिल्ली में कोरोना के बढ़े मामले, डॉ. हर्षवर्धन ने सख्त कदम उठाने को कहा

- दिल्ली के उप राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री सहित तीनों नगर निगमों के आयुक्त हुए शामिल विजयलक्ष्मी नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार को उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित इस बैठक में दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन सहित एनडीएमसी और तीनों नगर निगमों के आयुक्त मौजूद रहे। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली में कोविड अस्पतालों और स्वास्थ्य केन्द्रों के बारे में जानकारी ली और कोरोना के मामलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने को कहा। बैठक में दिल्ली के सभी जिलों में बनाए गए कंटेनमेंट क्षेत्र और कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा की गई। कोरोना के मरीजों के संपर्क की खोजबीन और उन्हें क्वारंटीन करने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। दिल्ली में पिछले तीन दिन से कोरोना के हजार से ऊपर नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को यह आंकड़ा 1513 पर पहुंच गया। देश में राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इससे पहले नए मामले आने सिलसिले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर था जो अब तीसरे नंबर पर है। इसके साथ ही दिल्ली के कई सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। दो दिन पहले दिल्ली के उपराज्यपाल के दफ्तर में भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in