कोरोना से बचाव के लिए युवाओं ने बनाई ’कोरोना कमांडो स्क्वायड’

कोरोना से बचाव के लिए युवाओं ने बनाई ’कोरोना कमांडो स्क्वायड’

कोरोना से बचाव के लिए युवाओं ने बनाई ’कोरोना कमांडो स्क्वायड’ गगोल गांव के रास्तों को सील कर आने वाले लोगों के हाथ धुलाने के लिए साबुन व पानी की व्यवस्था की मेरठ, 30 मार्च (हि.स.)। महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए एक ओर केंद्र और प्रदेश सरकार सहित स्थानीय प्रशासन तमाम तरह की कवायद कर लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने में जुटा है। वहीं परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव के युवाओं ने अपने गांव को इस महामारी से बचाने के लिए एक अनूठा रास्ता अपनाया है। गांव के युवाओं ने गांव की सभी सीमाओं पर बैरियर लगाते हुए वहां युवाओं की ’कोरोना कमांडो स्क्वायड’ तैनात कर दी है। यह युवा गांव में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति को सेनेटाइज करने के बाद ही उसे आने की अनुमति दे रहे हैं। उल्लेखनीय है कि परतापुर थाना क्षेत्र के गगोल गांव की आबादी हजारों में है। जिले की सीमा पर होने के चलते गांव में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये सोमवार को गगोल गांव के युवाओं ने पहल की है। युवाओं ने गांव की सभी सीमाओं को बैरियर लगाकर सील कर दिया है। इसके बाद हर बैरियर पर स्थानीय युवाओं की टीम तैनात कर दी गई है। हर टीम के पास सेनेटाइजर सहित साबुन और पानी की व्यवस्था की गई है। टीम में शामिल इन युवाओं को कोरोना कमांडो का नाम दिया गया है। युवाओं का कहना है कि इससे जहां गांव में कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकेगा। वहीं, वह स्थानीय प्रशासन के लिए भी मददगार बन रहे हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. विश्वास चौधरी ने युवाओं की इस मुहिम को सराहा है। उन्होंने कहा कि इस गांव से सबक लेकर शहर और गांव के युवाओं को ऐसी मुहिम में जुट जाना चाहिए। तभी हम कोरोना को भगा पाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in