छत्तीसगढ़ में कम्यूनिटी स्तर पर फैल रहा कोरोना - स्वास्थ्य मंत्री
छत्तीसगढ़ में कम्यूनिटी स्तर पर फैल रहा कोरोना - स्वास्थ्य मंत्री

छत्तीसगढ़ में कम्यूनिटी स्तर पर फैल रहा कोरोना - स्वास्थ्य मंत्री

रायपुर, 23 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रफ्तार काफी तेजी से राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में फैल रही है। हालांकि अभी तक इनकार करने के बाद सरकार ने यह कबूल कर लिया है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस कम्यूनिटी स्तर तक फैल चुका है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को बयान देते हुए स्वीकार किया है कि राज्य में कोरोना वायरस का फैलाव कम्यूनिटी स्तर तक फैल चुका है। हालांकि उन्होंने कहा कि कम्यूनिटी ट्रांसफर का दर देश के बाकी राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ़ में काफी कम है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में कम्यूनिटी ट्रांसफर की दर 0.5% है। उन्होंने इसे राहत की सांस लेने वाला बताया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लोगों की जागरुकता और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत का नतीजा की वजह से राज्य में कोरोना के कम्यूनिटी स्तर पर फैलाव की दर काफी कम है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक 2305 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जबकि 13 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना का प्रसार सबसे अधिक बाहर से आये राज्य के मजदूरों में मिल रहा है। खासकर जो महाराष्ट्र और दिल्ली से आए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/रंजन झा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in