बांसवाड़ा की जेल में पहुंचा कोरोना, विचाराधीन कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव
बांसवाड़ा की जेल में पहुंचा कोरोना, विचाराधीन कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव

बांसवाड़ा की जेल में पहुंचा कोरोना, विचाराधीन कैदी निकला कोरोना पॉजिटिव

बांसवाड़ा, 18 जून ( हि.स.)। बांसवाड़ा में कोरोना का कहर जिला जेल तक पहुंच गया है। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट में एक विचाराधीन कैदी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद तुरंत इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी गई और साथ ही कोरोना पॉजिटिव कैदी को एकांतवास में भेजने की तैयारी शुरू कर दी, वहीं कैदी के संपर्क में आने वाले कैदियों और अन्य लोगों को भी एकांतवास में भेजने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि जेल में सात कैदियों को संदिग्ध मानते हुए जांच के लिए स्वाब लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार सुबह प्राप्त हुई। विचाराधीन कैदी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग ने अन्य कैदियों के स्वाब लिए जा रहे हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति के भी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एच एल ताबियार ने बताया कि भापोर गांव के एक बुजुर्ग पुरूष में भी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। यह बुजुर्ग व्यक्ति फिलहाल उदयपुर में एक निजी चिकित्सालय में भर्ती है, जहां उपचार के दौरान कोरोना की जांच की गई जिसमें कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिले में अभी तक 94 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसमें से 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है और शेष कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। हिंदुस्थान समाचार/सुभाष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in