गिरिडीह में कोरोन के आठ नये मामले
गिरिडीह में कोरोन के आठ नये मामले

गिरिडीह में कोरोन के आठ नये मामले

गिरिडीह, 26 जून (हि.स. ) । जिले में कोरोना के आठ नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर अब 77 हो गया है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या भी बढ़कर 28 हो गई है। इधर, आठ संक्रमितों को इलाज के लिए शुक्रवार को इन नये मरीजों को भी कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कर दिया गया है। नए संक्रमितों में शहर चार, गांडेय में तीन और धनवार में एक संक्रमित है। शुक्रवार देर शाम तक स्वास्थ विभाग ने सभी आठ नए संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों का पहचान कर लिया है। सिविल सर्जन डा. अवधेश सिन्हा के अनुसार शहर के संक्रमितों में गिरिडीह सीआरपीएफ सातवीं बटालियन का जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीआरपीएफ जवान बीतें जून को ही न्यू पुलिस लाईन स्थित सीआरपीएफ कैंप आया था। लेकिन सबों से अलग कैंप में एक मालवाहक वाहन में रह रहा था। संक्रमित जवान बिहार के हाजीपुर वैशाली का रहने वाला बताया जा रहा है। वैशाली से लौटने के बाद कमांडेट के निर्देश पर जवान को मालवाहक वाहन में सोने और रहने की सारा व्यवस्था किया गया था। हालांकि एक जवान इस संक्रमित के जवान के संपर्क रह रहा था। इस जवान का भी पहचान कर लिया गया है। इधर, शहर के अन्य संक्रमितों में सीसीएल क्षेत्र के बनियाडीह इलाके के पति-पत्नी है। दोनों पति-पत्नी क्रमशः 65 और 55 साल के है और दिल्ली से एक बस रिर्जव कर लौटे थे। इधर चौथा संक्रमित भंडारीडीह के चूड़ी शाह बाबा रोड का रहने वाला है, जहां से चार दिन पहले ही कोरोना का संक्रमित पॉजिटिव पाया गया था। इस प्रकार भंडारीडीह में अब कोरोना के दो मामले हो चुके है। भंडारीडीह का यह कोरोना संक्रमित मुंबई से लौटा था और गृह एकांतवास में था। लेकिन इसके संपर्क में आएं 14 लोगों की पहचान की गई है। फिलहाल मुहल्ले को सील कर दिया गया है। वहीं गांडेय के तीन संक्रमितों में दो संक्रमित एक ही गांव महेशमरवां का रहने वाला है। इसमें एक संक्रमित तीन दिन पहले अपने ससुराल जामताड़ा चला गया। लिहाजा, स्वास्थ विभाग इस संक्रमित से संपर्क करने के प्रयास में है। वहीं और संक्रमितों में तीसरा बुद्धुडीह गांव का रहने वाला है। दोनों को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कर दोनों गांव को सैनेटाईज किया जा चुका है। साथ ही दोनों गांव को सील भी कर दिया गया। जबकि धनवार में आंठवा संक्रमित गोरहंद गांव का बताया जा रहा है। गोरहंद गांव में भी संक्रमितों की संख्या दो हो गई है। क्योंकि गोरहंद गांव का पहला संक्रमित युवक अपने बहनोई के संपर्क में आने की वजह से संक्रमित हुआ, तो इसके संक्रमित के संपर्क में आने से उसका चचेरा भाई भी संक्रमित हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार / कमलनयन / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in