congress-pretending-to-be-farmer-friendly-does-not-have-moral-right-to-take-padyatra-roop-singh-mandavi
congress-pretending-to-be-farmer-friendly-does-not-have-moral-right-to-take-padyatra-roop-singh-mandavi

किसान हितैषी बनने का ढोंग करने वाली कांग्रेस को पदयात्रा निकालने का नैतिक अधिकार नहीं : रूपसिंह मंडावी

किसानों के रकबा में कटौती कर पंजीकृत सभी किसानों का धान नहीं लेने वाली कांग्रेस को किसानों का जवाब मिलेगा जगदलपुर,12 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के बस्तर जिला अध्यक्ष रुपसिंह मंडावी ने कहा कि किसान हितैषी बनने का ढोंग करने वाली कांग्रेस को पदयात्रा की शुरुआत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के गृहग्राम कोडागांव जिले के बड़ेराजपुर से करना चाहिए था, किसानों के खेत के रकबा में कटौती करने के कारण बड़ेराजपुर के एक किसान ने आत्महत्या कर लिया था। जिसकी सुध कांग्रेस की सरकार ने आज तक नहीं लिया उस कांग्रेस को किसान हितैषी बन कर पदयात्रा निकालने का नैतिक अधिकार नहीं है। मंडावी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों के खेत का रकबा कम कर किसानों का पूरा धान नहीं खरीद कर किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने वाली कांग्रेस की सरकार सत्ता के मद में इस तरह व्यवहार कर रही है कि उससे अधिक किसानों का हितैषी और कोई नहीं है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है, जहां किसान का रकबा कम कर उसकी पूरी फसल नहीं लेने से किसान परेशान हैं वहीं पंजिकृत सभी किसानों का धान लेने में असफल रही कांग्रेस की सरकार आंकड़ों में अपनी उपलब्धि गिनाने में लगी हुई है। उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के गृह ग्राम कोडागांव जिले के बड़ेराजपुर में जिस किसान ने आत्महत्या कर लिया है उसके परिवार को पर्याप्त मुआवजा देकर राहत पहुंचान चाहिए था, लेकिन ठीक इसके विपरीत किसानों के हितैषी बनकर कांग्रेस पदयात्रा का ढ़ोंग करने में लगे हुए हैं। जिस कृषि कानून के विरोध में कांग्रेसी पदयात्रा निकाल रहे है, उस कानून में किसानों का हित निहित है। कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक यह बताने में नाकामयाब रही है, कि कृषि कानून में किसानों के विरुद्ध क्या है, कांग्रेस की यह साजिश भी नाकाम होगी इसका जवाब देश का किसान देगा। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in