congress-never-wants-abujhmadia-to-be-associated-with-development---kedar-kashyap
congress-never-wants-abujhmadia-to-be-associated-with-development---kedar-kashyap

कांग्रेस कभी नही चाहती अबूझमाड़िया भी विकास से जुड़े - केदार कश्यप

कांग्रेस ने किसान सम्मान निधि, सामूहिक खेती सब कुछ अबूझमाड़ में बंद कर दिया नारायणपुर, 29 जून(हि.स.)। देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र अबूझमाड़ के कोहकामेटा पंहुचे भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि दशकों तक जहां विकास की धूप नही पहुची थी, वहां भाजपा के 15 वर्षो के कार्यकाल के दौरान वहां के चमकते सूरज को भूपेश सरकार ने ढाई वर्षो मे अपने कर्मो से ढक दिया। कांग्रेस कभी नही चाहती अबूझमाड़िया भी विकास से जुड़े। उन्होने कहा कि विकास के एक भी कार्य नही किये और पिछले सरकार के कार्यो को भी रोक दिया। भूपेश सरकार ने केन्द्र सरकार की योजना किसान सम्मान निधि का पैसा यहां के किसानो का पंजीयन भी नही कराया। जिससे वे प्रतिवर्ष 6हजार रुपये पाने से वंचित हो गये वही सामूहिक खेती योजना बंद कर दिया। प्रदेश में जब भाजपा सरकार आयी तो नारायणपुर को जिला बनाकर नारायणपुर वासियों को बड़ी सौगात दी। भाजपा सरकार ने यहां के दूरस्थ अंचलो में रहने वाले ग्रामीणो को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ सुविधा, पानी, बिजली सड़क जैसी आधारभूत सुविधाओ के साथ ही रोजगारमूलक कार्यो व उन्नत कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा दिया। वहीं प्रदेश की भूपेश सरकार ने ढाई साल मे छतीसगढ को बदहाल कर दिया है। केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में विगत ढाई सालो से कांग्रेस की लबरी सरकार सत्ता में है तब से अबूझमाड़ सहित प्रदेश का विकास थम सा गया है। भूपेश सरकार को जनसरोकार से कोई मतलब नहीं है, आज प्रदेश का हर तबका सरकार की नीति व रीति से हैरान-परेशान है। भूपेश सरकार अपने वादो व घोषणापत्र के किसी बिन्दु को पुरा करने के बजाये प्रदेश वासियो को गुमराह कर भय व भ्रष्टाचार का माहौल बना रखा है। उन्होने कहा कि कोविड से लडऩे मे भी सरकार पूर्ण रुप से अक्षम साबित हुई है, साथ ही उन्होने कोहकामेटा वासियो से शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने का आव्हान किया। वही बैठक को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन व जिला पंचायत सदस्य प्रताप मंडावी ने भी सम्बोधित करते हुये ,प्रदेश की कांग्रेस सरकार को विकास विरोधी सरकार कहते हुए हर मोर्चे पर विफल बताया। इस अवसर पर भाजपा नेता मंगडू नूरेटी, संदीप झा, विजय तिवारी, रोहित नेताम, संतोष नूरेटी, शांती नेताम, कमली पोटाई, रमेश सहित ग्रामवासी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in