पीपीई किट पहनकर मतदान करेंगे कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक, भाजपा ने जताई आपत्ति
पीपीई किट पहनकर मतदान करेंगे कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक, भाजपा ने जताई आपत्ति

पीपीई किट पहनकर मतदान करेंगे कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक, भाजपा ने जताई आपत्ति

भोपाल, 19 जून (हि.स.)। मध्य प्रदेश के रिक्त तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी है। विधानसभा के सेन्ट्रल हॉल में मतदान की प्रकिया चल रहा है, जहां एक-एक विधायक आते जा रहे हैं और अपना वोट डाल रहे हैं। सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वोट डाला। इसके अलावा पूर्व सीएम कमलनाथ भी वोट डाल कर अपने निवास रवाना हो गए। क्रास वोटिंग के डर से कमलनाथ 54 विधायकों को अपने साथ बस में लेकर विधानसभा पहुंचे थे। कोरोना के कारण विधानसभा में विशेष व्यवस्था की गई है। थर्मल स्क्रेनिंग के बाद ही किसी को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी भी मतदान करेंगे। उनकी वोटिंग के लिए विधानसभा ने विशेष इंतेजाम किए है। कुणाल चौधरी पीपीई किट में मतदान के लिए सबसे अंत में आएंगे। चौधरी का मतपत्र अलग लिफाफे में रखा जायेगा। कुणाल चौधरी के विधानसभा पहुंचकर मतदान डालने पर भाजपा नेता और पूर्व नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष हितेष वाजपेयी ने आपित्त जताई है। हितेष वाजपेयी ने शुक्रवार को मीडिया को जारी अपने एक बयान में कहा है कि चुनाव आयोग द्वारा कोरोना पॉजिटिव विधायक को परिसर में प्रवेश की अनुमति महामारी नियंत्रण नियमों का उल्लंघन है और परिसर को कंटेमिनेट करने का आयोग को कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि यह आयोग द्वारा की जा रही अवैध गतिविधि है, जो चिंताजनक है जबकि बीमारी फैलाना अपराध की श्रेणी में आता है। हितेष वाजपेयी ने मांग करते हुए कहा है कि प्रशासन को इसे रोकना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in