कर्नाटक से राज्यसभा के लिए कांग्रेस नेता खड़गे ने दाखिल किया नामांकन
कर्नाटक से राज्यसभा के लिए कांग्रेस नेता खड़गे ने दाखिल किया नामांकन

कर्नाटक से राज्यसभा के लिए कांग्रेस नेता खड़गे ने दाखिल किया नामांकन

बेंगलुरु, 08 जून (हि.स.)। राज्य में राज्यसभा की चार सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कर्नाटक से पार्टी उम्मीदवार के रूप में सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री खड़गे कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार, नेता विपक्ष सिद्धरमैया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विधानसभा सचिव कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन चुनाव अधिकारी एम के विशालक्षी को सौंपा। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिद्धरमैया के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। जिसके बाद शिवकुमार ने खड़गे को ‘बी फॉर्म’ जारी किया। खड़गे राज्य में वरिष्ठ कांग्रेस नेता हैं और अभी तक वे नौ बार विधायक और दो बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। खड़गे पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में गुलबर्गा से भाजपा के उमेश जाधव से हार गये थे। उल्लेखनीय है कि कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है। अभी तक इन चार सीटों में से दो पर कांग्रेस और एक पर भाजपा और एक पर जनता दल (एस) का कब्जा है। इन सभी का कार्यकाल 25 जून को समाप्त हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in