कांग्रेस नेता अजय सिंह का सुझाव, शहीदों के नाम पर बने जनता कोष
कांग्रेस नेता अजय सिंह का सुझाव, शहीदों के नाम पर बने जनता कोष

कांग्रेस नेता अजय सिंह का सुझाव, शहीदों के नाम पर बने जनता कोष

भोपाल, 19 जून (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मप्र विधानसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सुझाव दिया है कि देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए सेना के जो जवान शहीद होते हैं, उनके परिवारों की सहायता के लिए देश का हर नागरिक अपनी भागीदारी निभाएं। इसके लिए एक जनता कोष बनाया जाए, जिसमें हर खाताधारक नागरिक के खाते से हर माह एक रुपया जमा हो और इसमें एकत्रित राशि शहीदों के परिवारों को दी जाए। यह राशि सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि के अतिरिक्त हो। अजय सिंह ने शुक्रवार को मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि भारतीय सेना के जवान अपने परिवारों को छोडक़र दुर्गम इलाकों में रहकर भारतीय सीमा की रक्षा करते हैं और दुश्मनों से जांबाजी के साथ लडक़र अपनी जान तक दे देते हैं। इन जवानों के परिवारों के प्रति देश के हर नागरिक यह जिम्मेदारी है कि वह भी उन्हें आर्थिक रूप से संबल देने में भागीदारी निभाएं। यह इस देश के हर नागरिक की जवानों के परिवार के प्रति जिम्मेदारी भी है कि जो जवान देश की रक्षा करने के साथ ही उनके जीवन की भी रक्षा कर रहा है, उनके लिए आगे आकर उनके परिवारों का संबल बनना चाहिए, क्योंकि यह जवान देश और उनके जीवन की रक्षा के लिए ही अपने प्राणों तक की परवाह नहीं करते। उन्होंने सुझाव दिया कि सरकार इसके लिए शहीदों के नाम जनता कोष बनाये, जिसमें देश के हर खाताधारक के खाते से एक रुपया इस कोष में जमा हो। इसे स्वैच्छिक भी बनाया जा सकता है कि जो भी नागरिक अपने खाते से इस कोष में जमा करने के लिए एक रुपये काटने की सहमति देता है तो उसके खाते से यह राशि हर माह काट कर इस कोष में जमा हो जाए। उन्होंने कहा कि हर खाताधारक इसके लिए अपनी सहमति बैंक को लिखकर दें। पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि देश और हमारे वीर जवानों के प्रति अपने दायित्वों का निर्वाह देश के हर नागरिक को करना चाहिए और आगे आकर भागीदार बनना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in